इस कहानी में लेखक ने जगह-जगह पर सीधी-सी बात कहने के बजाय रोचक मुहावरों, उदाहरणों आदि के द्वारा कहकर अपनी बात को और अधिक मजेदार/रोचक बना दिया है। कहानी से वे वाक्य चुनकर लिखिए जो आपको सबसे अधिक मजेदार लगे।
1- पर ढाई सौ रुपये तो एक साथ आँख सेंकने को भी नहीं मिलते थे।
2- उनका जी एक बार जोर से सन सनाया और फिर बैठगया।
3- अब तक बिलावसी जी को वे अपनी आँखों से खा चुके होते
4- कुछ ऐसी गढ़न उस लोटे की थी कि उसका बाप डमरू और माँ चिलम रही हो